AMU
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी युवा इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ मालदीव के बीच हुआ MoU करार।:
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ मालदीव (आईयूएम) ने ऑनलाइन कार्यक्रम में एमओयू पर वर्चुअल हस्ताक्षर किए जिससे दोनों संस्थानों के बीच मजबूत शैक्षिक, अनुसंधान, प्रशिक्षण और शैक्षणिक संबंध के जरिए छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा दी जाएगी।
एएमयू के वाइस चांसलर तारिक मंसूर और आईयूएम के वाइस चांसलर डॉ इब्राहिम जकरिया मूसा ने वर्चुअल रूप से हस्ताक्षर किए जबकि समारोह में आईएफएस और मालदीव में भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर ने ऑनलाइन भाग लिया, डॉक्टर इब्राहिम जकरिया मूसा ने कहा कि यह करार (MoU) दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक और बौद्धिक संबंधों को मजबूत करेगा।
इस अवसर पर एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद, विभिन्न संकायों के डीन, उपकुलपति, आईयूएम डा दीबा मूसा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
02/18/2022 05:29 AM