Aligarh
भाजयुमो नेता सौरभ चौधरी की पत्नी नीलम ने अमित शाह से इंसाफ की गुहार लगाई: पति पर लगाए गंभीर आरोप।
अलीगढ़। गृहमंत्री अमित शाह के भाषण के समय उनके ठीक सामने मौजूद महिला गैलरी में बुलंदशहर के दानपुर डिबाई निवासी अनुसूचित महिला नीलम ने हाथ में पर्चा लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए हंगामा किया। नीलम ने यहां आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपराधियों को पनाह दे रही है। स्थानीय नेता उनका संरक्षण कर रहे हैं।
अधिकारी से लेकर सांसद तक कोई नहीं सुन रहा है। एक भाजपा नेता के खिलाफ दो मुकदमों में साल भर से अधिक समय हो गया है, लेकिन पुलिस चार्जशीट तक दाखिल नहीं कर रही है। इतना सुनकर आसपास बैठी भाजपा महिला कार्यकर्ता व नेता उग्र हो गए और महिला को पकड़कर खींचतान की और जमीन पर पटक दिया। हंगामे के बीच महिला गैलरी में पुरुष भी पहुंचकर योगी-मोदी के नारे लगाकर नीलम की आवाज दबाते रहे।
रैली में जैसे ही अमित शाह ने अपना भाषण शुरू किया। वैसे ही ठीक सामने मीडिया गैलरी के बाद महिला गैलरी में आगे बैठी अनुसूचित जाति की महिला नीलम कुर्सी पर खड़ी हो गईं और हाथ में न्याय चाहिए का पर्चा दिखाने लगीं। नीलम ने बताया कि उनकी शादी 20 जनवरी 2018 को भाजयुमो नेता सौरभ चौधरी के साथ हुई थी।
धोखे में रखते हुए सौरभ ने दूसरी शादी कर ली। इसकी जानकारी जनवरी 2020 में हुई तो लोधा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद सौरभ चौधरी ने कचहरी के सामने धमकी दी और बदतमीजी की। इस मामले में सिविल लाइन थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।
लेकिन आज तक इन दोनों मामले में चार्जशीट नहीं लगी है। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अधिकारियों से लेकर सांसद सतीश गौतम और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री के माध्यम से शिकायत की। लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। बल्कि सौरभ चौधरी को भाजपा युवा मोर्चा में प्रवक्ता बना दिया गया।
भाजपा अपराधियों को पनाह दे रही है और स्थानीय नेता उनका संरक्षण कर रहे हैं। नीलम ने कहा कि मेरी सुनवाई इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि मैं अनुसूचित जाति से हूं। इतना कहने पर आसपास बैठीं भाजपा महिला कार्यकर्ता व नेताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। नीलम को कुर्सी से उतार लिया और धक्कामुक्की की।
इस दौरान कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया गया। हंगामा बढ़ा तो यहां भाजपा के पुरुष नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर जमा हो गए और योगी-मोदी के नारे लगाने लगे। एक-दो महिलाओं ने तो नीलम को जमीन पर पटक भी दिया।
नीलम ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बनाया हुआ है। लेकिन एक अनुसूचित महिला की आवाज भी भाजपा द्वारा ही दबाई जा रही है। हंगामा देख पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला गैलरियों से युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद नीलम को भाजपा के कुछ नेता पीछे ले गए।
नीलम ने बताया कि नेताओं ने कहा कि सुनवाई जरूर की जाएगी। अब किसी को अपना बयान मत देना, हम सहयोग करेंगे। जबकि हंगामे के दौरान कुछ युवा और एक-दो महिलाएं नीलम के समर्थन में आ गए। उनका कहना था कि भाजपा महिलाओं के लिए वूमेन पावर हेल्पलाइन चला रही है। इसीलिए नीलम की बात भी उन तक पहुंचनी चाहिए। आखिरकार नीलम केवल न्याय ही तो मांग रही है।
जिस महिला द्वारा आरोप लगाया जा रहा है, वह पूर्व में मुझ पर फर्जी तरीके से एससी एसटी मुकदमा लगाकर सरकारी लाभ ले चुकी है। इसके अलावा एक अन्य मनोज नाम के व्यक्ति पर भी चेन स्नेचिंग का फर्जी मुकदमा लगाकर समझौते के नाम पर रुपये ऐंठ चुकी है। इसका यही पेशा है। फर्जी मुकदमे लगाकर समझौता के नाम पर रुपये ऐंठती रहती है। यह महिला लोगों को 376 में जेल भेजने की धमकी देती रहती है। इसके द्वारा लगाए गए सभी फर्जी मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं।
- सौरभ चौधरी, जिला प्रवक्ता, भाजयुमो।
12/31/2021 04:51 AM