AMU
15 दिनों से चली एएमयू जूनियर डाक्टरों की हड़ताल खत्म: 25 जूनियर डाक्टर एडहाक पर रखे गए।
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज (JNMCH) में 15 दिन से चली आ रही हड़ताल शनिवार रात खत्म हो गई। इससे मरीजों को राहत मिली है। हड़ताल के चलते ओपीडी, इमरजेंसी व वार्ड में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नीट की काउंसलिंग न होने के विरोध में जूूनियर डाक्टर विरोध में थे। उनकी मांग थी कि केंद्र सरकार एमबीबीएस कारने वाले डाक्टरों का पीजी में दाखिले के लिए काउंसलिंग कराए। ऐसा न होने के कारण मेडिकल कालेजों में जूनियर डाक्टरों पर काम का दबाव बढ़ गया है। जूनियर डाक्टरों को 18 से 24 घंटे काम करना पड़ रहा है। इन मांगों को लेकर डाक्टरों ने सबसे पहले ओपीडी सेवा से अपने को अलग किया था। इसके तीन दिन बाद ओटी और वार्ड की सेवा से भी लग कर लिया। सात दिसंबर को जूनियर डाक्टरों ने इमरजेंसी सेवा देने से भी इन्कार कर दिया था। इससे मरीजों की मुसीबत बढ़ गई थी। उन्हें इमरजेंसी से बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ रहा था। दो दिन पहले दिल्ली में जूनियर डाक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली थी। इसके बाद मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों ने एडहाक पर जूनियर डाक्टर रखने की मांग एएमयू इंतजामिया से की थी।
25 जूनियर डाक्टर एडहाक पर रखे गए
आरडीए के सचिव आदिल ने बताया की कुलपति ने हमारी मांग मानते हुए 25 जूनियर डाक्टर एडहाक पर रख लिए हैं। अन्य डाक्टर रखने के लिए यूसीजी को रजिस्ट्रार की ओर से पत्र लिखा गया है। इसके चलते हमने हड़ताल वापस ले ली है। हम नहीं चाहते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार रात हड़ताल खत्म होने के बाद से ही इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बढ़ गई। रात में ही कई मरीजों को भर्ती किया गया, जबकि कई मरीजों को इलाज देने के बाद घर भेज दिया ।
12/12/2021 07:33 PM