AMU
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की डिग्री पर लगे LOGO से अरबी एवं उर्दू भाषा पर लिया गया निर्णय: पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष हमजा सुफियान ने उठाया था मुद्दा।
एएमयू अलीगढ़। सोशल मीडिया पर लगातार एएमयू के प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात का जिम्मेदार बताया जा रहा था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मार्कशीट आदि दस्तावेज पर एएमयू के मोनोग्राम से कुरान की आयत को हटाया जा रहा है और उर्दू भाषा को भी धीरे-धीरे एएमयू में तरजीह नहीं दी जा रही है बल्कि हिंदी व अंग्रेजी भाषा को जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा हूं।
एएमयू के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष हमजा सुफियान ने एएमयू की मार्कशीट मैं बने मोनोग्राम में से कुरान की आयत को हटाने के विरोध में जमकर एएमयू प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई जिसको रजिस्टार अब्दुल हामिद ने संज्ञान लेकर आज एक सर्कुलर आदेश जारी कर कहा है कि:
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मोनोग्राम जिस पर आयत छपी है उसे सिर्फ डिग्री, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, फाइनल मार्कशीट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, शेरवानी, बेज, यूनिवर्सिटी फ्लैग, बिल्डिंग, ग्लो साइन बोर्ड, किताबें, मोनोग्राफ यूनिवर्सिटी डायरी पीजी डिजरटिशन और पीएचडी डिग्री पर ही लागू होगा।
इसी के साथ मोनोग्राम जिसमें कुरान की आयत है उसको किसी भी मीटिंग के नोटिस, इन्विटेशन कार्ड, टेंप्लेट, एग्जामिनेशन और टेस्ट, आंसर बुक के अलावा कैलेंडर, फाइल कवर, प्रोजेक्ट और लैब रिपोर्ट एग्जामिनेशन एंड एडमिशन फॉर्म के अलावा लेटर हेड पर लगाने से मना किया गया है इसके अतिरिक्त इन सभी दस्तावेज पर आयत की जगह मोनोग्राम पर 5 स्टार लगाने को कहा गया है। इसी के साथ सोशल मीडिया एवं समाचारों में प्रमुख हो रही इस खबर को रजिस्ट्रार ने अंतिम रूप देकर निस्तारण करते हुए सफल विराम लगा दिया।
11/10/2021 07:55 AM