AMU
अब्दुल्ला स्कूल की कक्षा छह की छात्रा नबीहा नजमी और अतरौली निवासी युवती की डेंगू से मौत: जनपद में 21 लोग डेंगू की चपेट में आए हैं ।
एएमयू अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अब्दुल्ला स्कूल की कक्षा छह की छात्रा नबीहा नजमी और अतरौली निवासी युवती की डेंगू से मौत हो गई है। इसके अलावा, जनपद में 21 लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। नबीहा कांग्रेस नेता कयामुद्दीन उर्फ छोटे कयाम की भांजी है।दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
वह पिछले एक सप्ताह से भर्ती थी। काजीपाड़ा निवासी नबीहा को शाहजमाल कब्रिस्तान में दफन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक जफर आलम, कांग्रेस नेता विवेक बंसल, महापौर मो. फुरकान, मोहम्मद सूफियान, सौराब कुरैशी, गुलजार अहमद, एसएम कयाम, बाबर इलियास, सलीम मुख्तार, मोहम्मद असलम, अकील अहमद आदि मौजूद थे। मलखान सिंह जिला अस्पताल के लैब में 21 लोगों की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कस्बा अतरौली के मोहल्ला खेरापतान निवासी हरप्यारी (21) पुत्री विपिन कुमार को छह दिन पहले बुखार आया था। मेडिकल रिपोर्ट में चिकित्सकों ने प्लेटलेट्स गिरने से डेंगू की पुष्टि की गई थी। हरप्यारी को इलाज के लिए अलीगढ़ शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह मौत हो गई। वह चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थीं।
400 लोग बुखार से पीड़ित
पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय एवं मलखान सिंह जिला अस्पताल एवं विभिन्न जगह आयोजित कैंपों में 400 लोग बुखार से पीड़ित पाए गए हैं। डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में ग्राम बरौली, जवां, सरौल, टप्पल, दतावली एवं नगरीय क्षेत्र नगला मेहताब, मुश्ताक नगर में कैंप लगाकर 253 मरीजों को दवाएं दी गईं। 121 मलेरिया टेस्ट एवं 168 घरों का सर्वे किया गया। सोर्स रिडक्शन कार्रवाई के अंतर्गत 34 स्थानों पर डेंगू का लार्वा पाया गया। 91 रोगियों की रक्तपट्टिका बनाई गई।
सीएमओ का दावा, डेंगू का गिर रहा ग्राफ
सीएमओ डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई एवं मौसम में परिवर्तन के कारण डेंगू के मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं पंचायत राज विभाग द्वारा मिलजुल कर सोर्स रिडक्शन कार्रवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि गैर जनपद के मरीज भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं, जिनकी गिनती की जा रही है।
Source: Amar Ujala
10/29/2021 05:14 PM