Aligarh
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे पक्ष) ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ को सौंपा ज्ञापन:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( पांडे पक्ष) मंडल अलीगढ़ के प्रांतीय मंत्री राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने 11 सूत्रीय ज्ञापन में वर्णित समस्याओं से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री जीतेंद्र मालिक को अवगत कराया तथा माननीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को प्रेषित करने हेतु आग्रह किया। नीचे वर्णित शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण समस्याओं पर प्रांतीय मंत्री ने संयुक्त शिक्षा निदेशक का ध्यान केंद्रित किया(१) पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए।(२) एनपीएस के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा जारी शासनादेशों को प्रदेश में भी लागू किया जाए।(३) वित्तविहीन संस्था के शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाए।(४) तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए।(५) 1 अप्रैल 2014 से नियुक्त शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी सामूहिक जीवन बीमा से आच्छादित किया जाए।(६) राजकीय शिक्षकों की भर्ती कैशलेस उपचार की सुविधा दी जाए।
इस अवसर पर जिला मंत्री दिलीप कुमार पालीवाल ने जनपदीय समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला संयुक्त मंत्री तथा मीडिया प्रभारी गोपाल शुक्ला ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधियों को 5 साल कार्य करने के पश्चात पुरानी पेंशन मिल सकती है तो शिक्षक तथा शिक्षिकाओं को 20 से 35 साल कार्य करने पर पुरानी पेंशन क्यों नहीं दी जा सकती। ज्ञापन देने में राधेश्याम वार्ष्णेय, विनय कुमार भारद्वाज, जिला अध्यक्ष रमन प्रकाश, डॉक्टर प्रभु दयाल अग्रवाल, अच्चन लाल गुप्ता,धनेंद्र शर्मा, दिनेश कुमार, डीके मित्तल,हरीश वर्मा ,अविनाश सक्सेना ,सुनील दत्त शर्मा ,राजीव सक्सेना ,आलोक शर्मा, सतीश पंडित, विकास शर्मा ,सतीश चंद शर्मा, नेत्रपाल सिंह, सुरेश गौतम ,सुशील शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।
10/27/2021 06:23 PM