Aligarh
डीएम के निर्देश पर टीम ने टप्पल क्षेत्र में चौपाल लगाकर किया अवैध शराब को लेकर जागरूक: अवैध शराब के खिलाफ चलेगा अभियान।
अलीगढ़। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश अनुसार डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर उप जिला अधिकारी खैर के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी अलीगढ़ एवं आबकारी निरीक्षक में मय स्टाफ थाना प्रभारी टप्पल मय स्टाफ ने जेवर क्षेत्र से सटे ग्राम नूरपुर,बुडाका स्यारोल आदि गांव में चौपाल लगाकर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया कि कूड़े में,नाले में अथवा सुनसान स्थान पर फेंकी गई प्लास्टिक की शीशियों में अवैध शराब हो सकती है उसका सेवन कदापि न करें क्योंकि वह अवैध शराब जानलेवा हो सकती है।
ऐसी शराब यदि किसी को मिलती है तत्काल थाना टप्पल,आबकारी विभाग द्वारा दिए गए नंबरों पर अथवा डायल 112 पर सूचना अवश्य दें।
08/19/2021 04:29 PM