Aligarh
नूरपुर में हुआ पीस कमेटी गठन, एसडीएम खैर ने सीओ खैर के साथ टप्पल थाने में की बैठक: दोनों पक्षो के नो-नो लोग शामिल है पीस कमेटी में-एसडीएम खैर।
अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर श्री अंजनी कुमार सिंह ने नूरपूर में पीस कमेटी गठित की तथा उन्होंने सीओ खैर के साथ पीस कमेटी से जुड़े सदस्यों के साथ टप्पल थाने में बैठक की उन्हें निर्देश दिए कि गांव में किसी भी प्रकार के विवाद की समस्या होगी तो उसे निस्तारण करेंगे तथा प्रशासन को अवगत कराएंगे।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांव शान्ति व्यवस्था रहनी चाहिए।
बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों ने एसडीएम व सीओ खैर को आश्वस्त किया कि नूरपूर गांव में आपसी भाईचारा सदैव कायम रहेगा।
06/07/2021 04:30 PM