AMU
अभद्रता करने के आरोप में एएमयू छात्र पर एएमयू प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई: प्रॉक्टर प्रो० वसीम अली ने पत्र जारी किया।
अलीगढ़: 24 जनवरी 2020 EXPOSED NEWS। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट विभाग में लगातार एक छात्र द्वारा शिक्षक के साथ अभद्रता करने, धमकी देने, पेपर मांगने के आरोप में एएमयू प्रशासन ने चेयरमैन एवं प्रोफेसर के शिकायती पत्र पर बड़ी कार्यवाही करते हुए छात्र को तत्काल रुप से निलंबित कर दिया है एवं एएमयू कैंपस में भी छात्र को प्रतिबंधित किया गया है।
दरअसल मामला अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट विभाग में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र शोएब अख्तर, एमबीए एग्रीबिजनेस इनरोलमेंट नंबर Gh-0070 पुत्र नूर बसर हाल निवासी मोहम्मद हबीब हॉल निवासी गांव महुवान पोस्ट जगरनाथा गोपालगंज बिहार के निवासी हैं के विरूद्ध विभाग के चेयरमैन सगीर अंसारी द्वारा पत्रांक 16AEBM/ 09.01.2023 एएमयू प्रशासन को लगातार शिकायती पत्र दिया जा रहा था जिसमें पहला शिकायती पत्र दिनांक 9 जनवरी 2023 को दिया गया था, उसके बाद प्रोफेसर शमीम अहमद द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2023 को भी छात्र के द्वारा अभद्रता करने के विषय में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, एएमयू प्रशासन ने छात्र के आचरण को देखते हुए एवं लगातार शिकायत पर आज बड़ी कार्रवाई करते हुए वाइस चांसलर की विशेष शक्ति का इस्तेमाल करते हुए छात्र शोएब अख्तर को निलंबित कर दिया है और एएमयू परिसर में उसके ऊपर आने जाने पर भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। कार्यवाही की पुष्टि करते हुए एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने पत्र जारी किया है।
01/24/2023 05:24 PM