AMU
एएमयू के विधि संकाय के डाॅ0 बी0आर0 अम्बेडकर हाॅल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया:
प्रेस नोट
अलीगढ़। मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक-03.01.2023 को आहूत वीडियो कान्फ्रैंस बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दिनांक-05.01.2023 से 04.02.2023 तक ‘‘सड़क सुरक्षा माह’’ मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जनसामान्य में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करते हुये सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जाना है। इसी क्रम में आज दिनांक-21.01.2023 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि संकाय के डाॅ0 बी0आर0 अम्बेडकर हाॅल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि संकाय के लगभग 250 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में श्री विनय सागर शुक्ला, यातायात निरीक्षक, अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि मोटर वाहन ड्राइविंग रेगुलेशन 2017 में कुछ नये प्रावधान किये गये हैं, उनके द्वारा ड्राइ्रवर के कर्तव्य, ओवरटेकिंग करने से सम्बन्धित नियम, सुरक्षित लेन ड्राइविंग, हाइवे पर एक दूसरे से वाहनों की बीच की पर्याप्त दूरी बनाये रखना आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि तीन प्रकार के सड़क चिन्ह होते हैं। आदेशात्मक संकेत चिन्ह, चेतावनी सूचक संकेत चिन्ह एवं प्रतीकात्मक संकेत चिन्ह। इन संकेत चिन्हों में से आदेशात्मक संकेत चिन्ह का पालन किया जाना अनिवार्य होता है और उल्लंघन की दशा में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत जुर्माना लगाया जाता है। अतः हम सभी इन सड़क चिन्हों का अवश्य पालन करें।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री फरीदउद्दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि हेल्मेट के महत्व के बारे में बताया गया कि सड़क दुर्घटना में सिर की चोट लगना घातक सिद्ध होता है, अतः सभी दोपहिया वाहन चालक ISI : मार्का 4151 मानक का ही हेल्मेट लगायें तथा लगाने के उपरान्त चिन स्ट्रैप से जरूर लाॅक कर लें तथा हेलमेट पुराना हो या गिरकर चटक गया हो तो उसे अवश्य बदल लें। दुपहिया वाहन पर चालक सहित दो से अधिक सवारी न बैठें। चार पहिया वाहन में चालक एवं उसके बराबर में बैठने वाले व्यक्ति को सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाना अतिआवश्यक है, चूंकि यदि सीटबेल्ट लगी है तो ही दुर्घटना होने की स्थिति में एयरबैग खुलेंगे और हमें सुरक्षित रखेंगे, अन्यथा नहीं। अलीगढ़ जनपद में विगत वर्ष दुर्घटनाओं में 503 व्यक्तियों की मृत्यु हुई, इस प्रकार प्रत्येक 2 दिन में 3 व्यक्तियों की मृत्यु हमारे जनपद में सड़क दुर्घटनाओं के कारण हो रही है, जो कि बहुत गंभीर चिन्ता का विषय है। यातायात नियमों का पालन करते हुये हम सड़क पर सुरक्षित रह सकते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुकेश चन्द्र उत्तम, पुलिस अधीक्षक (यातायात) अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में चालक की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। लगभग 85 प्रतिशत दुर्घटनाऐं चालक की गलती के कारण होती हैं, जिनमें ओवरस्पीडिंग एवं गलत तरीके से वाहन चलाना शामिल है। यातायात नियमों का पालन करके एवं वाहन को सीमित गति में चलाकर सड़क दुर्घटना से हम बच सकते हैं। प्रायः हम सभी चालकों से लम्बी दूरी तक गाड़ी चलवाते हैं, परन्तु उसकी पर्याप्त आराम/नींद की व्यवस्था नहीं करते हैं। चूंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, अतः यदि चालक ने पर्याप्त नींद/आराम नहीं किया हुआ है तो ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने की आशंका बहुत अधिक बढ़ जाती है।
कार्यक्रम में यातायात नियन्त्रण में उत्कृष्ट योगदान हेतु श्री अरविन्द कुमार, श्री मौ0 शुजाउद्दीन एवं श्री जितेन्द्र, (सभी टैªफिक हेड कान्स्टेबल) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री आदिल जवाहर, अध्यक्ष, प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में श्री नदीम अंजुम, श्री कैफ हसन, श्री मुर्तजा अली जैदी, श्री कासिम एवं श्री अशरफ द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
01/21/2023 08:40 PM