Aligarh
स्लग-बारिश ने किसानों की उड़ाई नींद, पानी भरने से हजारों बीघा फसल बर्बाद:
अलीगढ़-2 दिन से लगातार हो रही बारिश ने अन्नदाताओं की नींद को उड़ा दिया हैं लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई हैं मौसम के स्मार्ट से किसान परेशान दिख रहा है किसानों के खेतों में धान की फसल कटी हुई पड़ी है कई जगह तो कटी हुई फसलों में पानी भर जाने से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है वही तेज बारिश के चलते खेतों में लहरा रही धान की फसल में गिर चुकी है अन्नदाता लगातार मौसम की मार को झेल रहा है इसमें ऐसे अन्नदाता भी शामिल है जिन्होंने कर्ज लेकर अपनी फसल को तैयार किया है वह भी लगातार बारिश के चलते परेशान हो रहे हैं वहीं मौसम विभाग के अनुसार लगभग 12 अक्टूबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा जो किसानों की चिंता को लगातार बढ़ा रहा है
अलीगढ़ के अधौन गांव में भी 2 दिन से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है कई अन्नदाताओं की बारिश के चलते फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है खेतों में कटी पड़ी धान की फसल पानी भर जाने से पूरी तरह नष्ट हो गई है वही तेज बारिश के चलते कई बीघा फसल जमीन पर गिर गई है किसानों का कहना है कि अगर बारिश किसी प्रकार होती रही तो किसान बर्बाद हो जाएगा उसकी सारी फसल नष्ट हो जाएगी जिससे किसानों के परिवारों पर मुसीबत आन पड़ेगी आखिर वह किसान क्या करेगा जिसने कर्ज लेकर अपनी फसल को तैयार किया था किया वह इस मुसीबत को झेल पाएगा.
10/08/2022 07:52 PM