Aligarh
अलीगढ़: हिन्दू महासभा करेगी एएमयू के खिलाफ आंदोलन -अशोक कुमार पाण्डेय:
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हो रही गतिविधियों को लेकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक थाना गांधी पार्क क्षेत्र के बी-दास कंपाउंड स्थित हिंदू महासभा कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कुलपति तारिक मंसूर के द्वारा चल रही अनियमितताओं पर चर्चा हुई। अखिल भारत हिंदू महासभा की बैठक में कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया गया कि उनके द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के खिलाफ एक वृहद आंदोलन चलाया जाएगा।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के खिलाफ चलाए जाने वाले आंदोलन के शुरुआती तौर पर भारत सरकार को ज्ञापन प्रार्थना पत्र देकर एएमयू कुलपति तारिक मंसूर पर (CBI) सीबीआई जांच के साथ ही कार्रवाई की मांग की जाएगी।
बैठक में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पांडे ने कहा कि एक पत्र एएमयू कुलपति तारिक मंसूर को उन पर लगाए हुए आरोपों के साथ दिया जाएगा। जिसमें उन पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।इसके साथ ही उसमें यह भी लिखा होगा कि अब तक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों एवं अनुशासनात्मक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर विश्वविद्यालय की तरफ से क्या कार्रवाई की गई हैं।
इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम को एक ज्ञापन दिया जाएगा। सांसद को दिए जाने वाले विज्ञापन में उनके द्वारा यह मांग की जाएगी कि उनके द्वारा सांसद बनने के बाद भी आज तक मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी हुई है। एएमयू में लगी पाकिस्तान के जनक जिन्ना की तस्वीर को हटाया जाए।विश्वविद्यालय के कुलपति पर जो आरोप लगे हैं। उसकी सीबीआई द्वारा जांच करवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।
10/08/2022 07:46 PM