Aligarh
डॉक्टरों की लापरवाही के चलते प्रसूता की हुई मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप: जमकर काटा हंगामा।
दरअसल पूरी घटना थाना व कस्बा अतरौली क्षेत्र के निजी अस्पताल चंदन हॉस्पिटल की है जहां डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत हो गई जिसको लेकर परिजनों के द्वारा डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल परिसर में जमकर हंगामा काटा घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया वही पूरे मामले में जानकारी देते हुए मृतक महिला के भाई ने बताया किसके द्वारा अपनी बहन को 2 दिन पहले हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां ऑपरेशन के बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया था जन्म देने के उपरांत डॉक्टरों द्वारा उसकी बहन को ट्रीटमेंट दिया गया ट्रीटमेंट के बाद उसकी बहन को कपकपी लगने लगी जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा उसको इंजेक्शन दे दिया गया और इसी दौरान डॉक्टरों के द्वारा महिला को ठंडा पानी भी पिला दिया गया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया इसी दौरान डॉक्टरों के द्वारा हॉस्पिटल के पीछे वाले रास्ते से उसको निकालने का प्रयास किया गया जिसको देख परिजनों ने हॉस्पिटल परिसर में जमकर हंगामा काटा और हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
10/08/2022 04:45 AM