Aligarh
मकान के विवाद में मामा-मामी ने महिला को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
अलीगढ़। मामला थाना गभाना क्षेत्र के गांव भरतरी का है जहां मकान के विवाद में मामा व मामी ने महिला के साथ सड़क पर गिराकर बेरहमी से मारपीट की है। वहीं महिला को सड़क पर गिराकर बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वही पूरे मामले को लेकर पीड़िता आज पैसे एसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी देते हुए पीड़ित महिला तारावती पुत्री उमाशंकर ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी मामा और मामी से ढाई लाख रुपए में एक प्लॉट लिया था और उसमें रुपए लगाकर उन्होंने उसका निर्माण करा लिया और फिर वही रहने लगे। पीड़िता का कहना है कि अब मकान बनने के बाद मामा और मामी मकान को हड़पना चाहते हैं इसी को लेकर उसके साथ मारपीट करते हैं। महिला ने बताया कि बीते दिनों मकान हड़पने को लेकर उसके मामा और मामी ने महिला को सड़क पर गिरा लिया और बेरहमी से मारपीट की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं घटना के बाद पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची है और शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
09/16/2022 04:41 AM