AMU
एएमयू कर्मचारी रनवीर सिंह 42 की हृदय गति रुक जाने से मौत: एएमयू जिम्नेजियम के वरिष्ठ प्रशिक्षक मजहर उल कमर जवां ब्लाक मृतक के परिजनों से मिले।
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 42 वर्षीय रनवीर सिंह अपनी ड्यूटी करके घर जा रहे थे तो रास्ते में हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन 9 अप्रैल को गया था । घर में अकेले कमाने वाला रनवीर सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी एवं एक बेटी एवं दो पुत्र छोड़ गए हैं । रनवीर सिंह के आकस्मिक मृत्यु पर आज एएमयू जिम्नेजियम के वरिष्ठ प्रशिक्षक मजहर उल कमर जवां ब्लाक स्थिति मृतक के गांव अत नगला जाकर उनके 10 वर्षीय छोटे बेटे पुष्पेंद्र सिंह को कुछ नकद धनराशि देकर उनके हर संभव सहायता का वादा किया ।
एएमयू में रनवीर सिंह वर्ष 2000 में डेलीवेज की पोस्ट पर कार्य करने लगे वर्ष 2011 में कंफर्म पोस्ट पर आ गए विगत 10 वर्षों से वह गेम्स कमेटी में अपनी सेवाएं दे रहे थे, 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें स्थाई नहीं किया गया था जिसके कारण कर्मचारी के ड्यूटी के दौरान हुए निधन से उनके परिवार को कोई भी आर्थिक लाभ नहीं मिल पाएगा जिस से उनकी परिवार की आर्थिक हालत और अधिक दयनीय हो जाएगी ।
जिम्नेजियम प्रशिक्षक ने एएमयू प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की है कि रनवीर का इतने लंबे समय तक स्थाई ना हो पाना एएमयू प्रशासन की चूक है, इसलिए मानवीयता के आधार पर मृतक के स्थान पर उनके बड़े बेटे को उनकी जगह पर नियुक्ति की जाए ।
स्वर्गीय रनवीर सिंह के परिवार की दयनीय आर्थिक दशा को देखकर मजहर उल कमर के साथ गए एएमयू फुटबॉल कोच सैयद तुफैल उर रहमान , एएमयू कुश्ती कोच राकेश चौधरी एवं फरीद भावुक होते हुए स्वर्गीय रनवीर को श्रद्धांजलि दी । एएमयू जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ जमील अहमद एवं गेम्स कमेटी के दूसरे कर्मचारी आपसी सहयोग से धनराशि इकट्ठा कर रनवीर के परिवार को भेजेंगे ।
04/13/2022 11:10 AM