AMU
एएमयू वाइस चांसलर तारिक़ मंसूर कोविड-19 पॉजिटिव: नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक होगा। स्वीमिंग पुल, वाटर पार्क, जिम बंद रहेंगे।
अलीगढ़- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी तारिक मंसूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी दवाई एवं इलाज ले रहे हैं प्रोफेसर तारीक मंसूर ने जानकारी देते हुए कहा है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर करा लें और उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक लाइन का पालन सभी लोग करें आपको बता दें कि बीते दिन अलीगढ़ जिले में कोविड-19 के 36 नए मरीज निकलने से हड़कंप मचा हुआ है।
यूपी सरकार ने गुरुवार यानी 6 जनवरी से 14 जनवरी तक कक्षा 10 के स्कूलों को भी बढ़ते केस के कारण बंद कर दिया है।
आगरा के मेयर के बाद सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की है।
UP में 7 महीने बाद कोरोना के 2038 केस:चिंता की बात यह कि आज महज 51 मरीज ही ठीक हुए, एक्टिव केस 5 हजार के पार; केंद्रीय राज्यमंत्री बघेल भी संक्रमित
लखनऊ12 मिनट पहले
यूपी में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है। बुधवार को 24 घंटे में 2038 नए कोरोना केस आए हैं। मंगलवार को 992 केस आए थे। यानी एक दिन में कोरोना केस की संख्या दोगुनी हो गई है। चिंता की बात यह है कि प्रदेश में महज 51 मरीज रिकवर यानी ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5 हजार के पार पहुंच गई है।
आगरा के मेयर के बाद सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी तारिक मंसूर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यूपी सरकार ने गुरुवार यानी 6 जनवरी से 14 जनवरी तक कक्षा 10 के स्कूलों को भी बढ़ते केस के कारण बंद कर दिया है।
इस डरावने आंकड़े के बीच राहत की खबर यह है कि प्रदेश में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या न के बराबर है। यानी ज्यादातर मरीजों में अभी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार ने होम आइसोलेशन के सबंध मे नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार होम आइसोलेशन की अवधि अब 7 दिन कर दी गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश में आ रहे कोविड के नए मरीजों का हास्पिटलाइजेशन नहीं के बराबर है।
यूपी में ओमिक्रॉन के 31 केस
यूपी में ओमिक्रॉन भी विस्फोटक हो रहा है। मंगलवार को प्रदेश में ओमिक्रॉन के एक दिन में 23 नए मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है। अब तक उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में ओमिक्रॉन फैल चुका है। मंगलवार को लखनऊ में आठ और मेरठ में पांच ओमिक्रॉन के केस आए थे।
बुधवार को आगरा में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मरीज मिला है। वहीं अलगीढ़ में भी दो मरीज मिले हैं। ओमिक्रॉन संक्रमितों के बुधवार के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन इन दो शहरों में मरीज मिलने के बाद ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 34 हो गई है।
जिन जिलों में एक हजार एक्टिव केस, वहां पाबदियां
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए यूपी सरकार ने ग्रेडेड सिस्टम लागू किया है। यानी, कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही जिलों में पाबंदियां बढ़ती जाएगी। मंगलवार को सरकार ने इसकी गाइडलाइन जारी की थी। इसमें 1000 एक्टिव केस होने पर जिलों में प्रतिबंध लग जाएंगे।
सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट व सार्वजनिक स्थल 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे।
शादी समारोह में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की अनुमति नहीं होगी।
रात्रिकालीन कर्फयू रात 10 बजे से सुबह 06 तक लागू।
खुले स्थान पर समारोह में ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों की अनुमति होगी।
नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक होगा। स्वीमिंग पुल, वाटर पार्क, जिम बंद रहेंगे।
सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों, स्मारक, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां में बिना स्क्रीनिंग/सैनिटाइजेशन के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
18 साल से ज्यादा उम्र के 87.77% लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत प्रदेश में तीन जनवरी से हो चुकी है। अब तक प्रदेश में 15 से 18 साल तक के 4 लाख 60 हजार 237 बच्चों को को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। वहीं टीकाकरण के दिन और उसके अगले दिन वैक्सीनेटेड बच्चों को अवकाश की सुविधा मिलेगी।
यदि स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाते हैं, तो उसके अगले दिन स्कूल में भी अवकाश रहेगा। इसके अलावा 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 93 लाख 95 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है। वहीं सात करोड़ 54 लाख 36 हजार को दोनों डोज लग चुकी हैं।
01/05/2022 02:12 PM