Exposed News
प्रतापगढ़ ट्रक और स्कॉर्पियों में टक्कर, 9 की मौत, चालक को झपकी आने पर हुआ हादसा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में गहरा शोक व्यक्त किया।
प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र के प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग NH24B पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। घटना सुबह 5.30 बजे की है जब एक स्कॉर्पियो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियों का अगला हिस्से के परखच्चे उड़ गये। जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियों सवार सभी लोग राजस्थान से बिहार के भोजपुर गांव लौट रहे थे। मरने वालों में 4 पुरुष, 3 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। इस हादसे ड्राइवर बच गया है लेकिन उसकी हालत गंभीर है। गाड़ी में 10 लोग सवार थे।
गाड़ी इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई थी कि गैस कटर से काटकर शवों को निकाला गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये हादसा स्कॉर्पियो चला रहे ड्राइवर के तड़के नींद में आने के कारण हुआ। सभी मृतक बिहार के भोजपुर जा रहे थे। ये सभी राजस्थान में बरीक्षा के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर सहायाता के लिये पहुंचा था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
06/05/2020 06:50 AM